ईश्वर की अनमोल रचना
इंसान बूरा नहीं होता बल्कि उसके अंदर
एक बुराई से भरा हुआ कीड़ा जन्म ले लेता है,
क्योंकि ईश्वर की रचना कभी बुरी नहीं होती।
इसलिए इंसान को बूरा बोलना बंद करे
एवं उसके अंदर से उस बुराई के कीड़े को
कैसे निकालना है, इस पर विचार करें।
बिल्कुल सही 👍
ReplyDelete